नकली नंबर लगा कर एक्टिवा पर घूमने वाले 2 गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। थाना 3 की पुलिस ने वाहन पर नकली नंबर लगाकर घूम रहे 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राज उर्फ नागराज पुत्र अमरीका प्रसाद वासी अलीपुर, शिवम पुत्र रजिंद्र कुमार वासी न्यू गांधी फ्लैट बशीरपुरा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनो आरोपियों को दोमोरिया पुल पर नाकाबंदी के दौरान रोका गया, जब एक्टिवा के नंबर की जांच की तो पता चला कि नकली था। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 379/482/411 के तहत मामला दर्ज कर लिया।