मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये अंशदान दिए

शिमला/सुशील पंडित: ऊना जिला के उपायुक्त एवं माता चिंतपूर्णी मन्दिर न्यास के अध्यक्ष संदीप कुमार ने मंदिर न्यास की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का एक चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने माता चिंतपूर्णी न्यास का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह अंशदान जरूरतमंद लोगों की सहायता में उपयोगी साबित होगा।उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों का आह्वान किया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के लिए आगे आएं ताकि जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।