67 साल के अनूप जलोटा जसलीन के सामने कर रहे थे कुछ ऐसा कि जसलीन खुश हो गई….

मुंबईः भजनों के अलावा भी बीते कुछ सालों में अनूप जलोटा (Anup Jalota) लगातार सुर्खियों में रहे हैं। 67 की उम्र में एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि उनकी चर्चा हो रही है। अनूप और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की जोड़ी बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss 12) में खूब जमी थी। तब दोनों को लेकर कई तरह की खबरें भी सामने आई थीं। दोनों बतौर पार्टनर शो में आए थे और इनकी लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थी। अब दोनों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनूप जलोटा गाना गाते दिखाई दे रहे हैं और अपने गुरु से ये गाना सुनने के बाद जसलीन भी मुस्कान को रोक नहीं पा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CNCn63Mn7Cy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अनूप जलोटा (Anup Jalota) और जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जसलीन खूब रील्स बनाती हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं। जसलीन मथारू ने इंस्टाग्राम पर अनूप जलोटा के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘मुझे जब से हुआ है प्यार’ सॉन्ग गाते दिखाई दे रहे हैं।
अनूप जलोटा का गाना सुनने के बाद जसलीन मथारू मुस्कान को रोक नहीं पाईं और मुस्कुराकर डांस करने लगी। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ताबड़तोड़ लाइक्स दे रहे हैं।