74 वर्षीय व्यक्ति की साइकिल से गिरकर हुई मौत

encounter logo copy
ऊना/रोहित शर्मा: जिला ऊना के हरोली उपमंडल के ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर साइकिल से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान 74 वर्षीय प्रकाश चंद्र पुत्र रामलाल निवासी पंडोगा के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद शुक्रवार सुबह अपने साइकिल पर ईसपुर बाग-पंडोगा लिंक रोड पर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान वह साइकिल से गिर गए और बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों को जब इस बाबत पता चला तो वह उन्होंने उसे उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान प्रकाश चंद्र की मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।