नालागढ़ (सतनाम सैनी): विकास खंड कार्यालय नालागढ परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन विकासखंड कार्यालय के कर्मचारियों एवं अन्य लोगों के सहयोग से किया गया। इस दौरान पिछले पांच दिनों से चल रही मूर्ति प्रतिष्ठा भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर स्थापित की गई। इस मौके पर बाबा भोलेनाथ एवं परिवार का अन्नाधिवास जलाधिवास पुष्पाधिवास आदि करवा कर विधिवत स्थापित की गई। पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। पंडित राजेंद्र शर्मा, पंडित नरेंद्र दत्त शर्मा, पंडित शालिग्राम एवं पंडित सुमित भारद्वाज ने मूर्ति प्रतिष्ठा में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त श्रद्धालुओं के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। विकास खंड कार्यालय में नवनिर्मित मंदिर का दृश्य