नोएडा में बहुमंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका…

नई दिल्लीः दिल्ली से सटे नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर बहुमंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एफ 62 में ये बिल्डिंग गिरी है। बताया जा रहा है कि इमारत निर्माणाधीन थी। मौके पर पुलिस बल के साथ फायर बिग्रेड की टीम, एंबुलेंस और एनडीआरएफ मौजूद है। मलबे के नीचे 10 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक पुलिस ने चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।