राइफल से चली गोली युवक की मौत, कुत्ता बना कारण

वॉशिंगटनः अमेरिका के कंसास में कुत्ते के कारण गोली चलने से एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। शनिवार को हुई इस घटना पर अधिकारियों का मानना है कि वह एक राइफल से गोली चलने के कारण मारा गया। बताया गया कि राइफल पर कुत्ते ने अपने पैर रख दिए थे जिसके कारण गोली चल गई और उस व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबीक बताया जा रहा है कि पूर्वी क्षेत्र की 80वीं स्ट्रीट के 1600 ब्लॉक में एक ट्रक में शनिवार को सुबह एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कुत्ते ने ट्रक के पिछले हिस्से में रखी राइफल पर पैर रख दिया। जिसके कारण राइफल से गोली चल गई और सामने वाली सीट पर बैठे युवक की पीठ पर लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
टीम हे ने मृतक व्यक्ति का नाम नहीं बताते हुए कहा कि आपातकालीन चिकित्साकर्मियों ने 30 वर्षीय पीड़ित को गोली लगने के तुरंत बाद सीपीआर दिया लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति जो ड्राइवर की सीट पर था वह शारीरिक रूप से अस्वस्थ है।
घटना को लेकर फिलहाल जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह शिकार से संबंधित दुर्घटना थी, जिसमें कहा गया था कि वाहन के पिछले हिस्से में शिकार करने का सामान भी मिला। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।