ऊना में चिट्टे सहित जीजा साला को पकड़ा

दूसरे मामले में भी पंजााब के दो युवक गिरफ्तार…
ऊना/सुशील पंडित,रोहित शर्मा: नए पुलिस अधीक्षक के कार्य संभालने के बाद ऊना जिला में पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पहली बार भारी मात्रा में दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त के दौरान ट्रक यूनियन ऊना के पास बाइक सवार दोनों युवकों से 13.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ऊना पुलिस की टीम ट्रक यूनियन रोड पर गश्त कर रही थी। एसएचओ सदर थाना दर्शन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल Hp 72 3969 को जांच के लिए रोका। बाइक सवार युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनसे 13.13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सागर पुरी उर्फ बब्बा (उम्र 27) वार्ड न०6 मसीत वाली गली ऊना ब अभिशेक (उम्र 23 साल) पुत्र बलवन्त वार्ड न०7 मुहल्ला दमदमा थाना ऊना के रूप में पहचान हुई है। ऊना जिला में हर रोज कहीं ना कहीं चिट्टे के मामले उजागर हो रहे हैं । दोनों आरोपी आपस में जीजा और साला है। आरोपी सागर पुरी पर पहले भी नशे की तस्करी का मामला दर्ज है।
वही दूसरे मामले मामले में संतोषगढ़ चौकी प्रभारी ने छतरपुर गांव में स्कूटर सवार दो युवकों से चिट्ठा बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय कुमार पुत्र रतन चंद गांव बज्रूर तहसील आनंदपुर साहिब और दूसरा युवक गुरचरण सिंह पुत्र कश्मीर सिंह गांव रामगढ़ मेला थाना नगर जिला रोपड़ को जब रोका तो इनके पास तो इनके पास 1.91 ग्राम चीट्टा बरामद हुआ ।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को कल को कोर्ट में पेश करेगी।पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह नशे की खेप कहां से लाये थे और आगे किसे सप्लाई की जानी थी। पुलिस को शक है कि इनके पीछे कोई बड़ा तस्कर हो सकता है ।