CM का ऐलान: राज्य में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल…

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के साथ ही जल्द ही लोगों को सस्ता पेट्रोल और डीजल मुहैया हो सकता है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट घटाने जा रही है। वैट घटाने का फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। शिंदे ने इस बात का ऐलान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल से वैट पहले ही कम किया जा चुका है। अब महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे ने भी ऐसा करने का ऐलान किया है। बीजेपी लगातार कांग्रेस शासित राज्यों से तेल के दाम कम करने के लिए वैट में कटौती करने की अपील करती रही है। अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी शासित राज्यों की तरह तेल पर लगने वाला वैट कम किया जाएगा।
तेल की कीमतों पर भारी उछाल के बाद मई में उद्धव ठाकरे सरकार ने लोगों को मामूली राहत देते हुए पेट्रोल पर 2 रुपए और डीजल पर 1.4 रुपए वैट घटाने का फैसला लिया था। लेकिन इस फैसले से बड़ी राहत केंद्र सरकार ने दी और पेट्रोल पर 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये की प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया था।
राज्य में किस दर से वैट घटाया जाएगा इसका फैसला कैबिनेट की बैठक में होना है फिलहाल मुख्यमंत्री ने तेल पर लगने वाला वैट कम करने का ऐलान जरूर किया है।
