टि्वटर पर एलन मस्क ने अपना डुप्लीकेट देख दिया ये जवाब…

नई दिल्लीः Elon Musk ने आखिरकार अपने चीनी डुप्लीकेट ‘यी लॉन्ग मस्क’ के साथ मिलने में रुचि दिखाई है। मालूम हो कि यी लॉन्ग बिल्कुल एलन मस्क की तरह दिखाई देते हैं और इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर हैं। एक ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि वह इस आदमी से मिलना चाहेंगे (यदि वह असली है)। इन दिनों फर्जी चीजों के बारे में बता पाना मुश्किल है।’
जिन्हें नहीं मालूम, उन्हें बता दें कि डीपफेक एक एडवांस टेक्नोलॉजी है जो किसी को भी वीडियो बदलने और किसी सार्वजनिक व्यक्ति का चेहरा किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर रखने की सुविधा देता है। कई देश में डीपफेक का यूज होते हुए देखा गया है। इस तकनीक का दुरुपयोग फर्जी खबरें फैलाने या उपद्रव पैदा करने के लिए किया जा सकता है।
Yu Li को पहली बार पिछले साल प्रसिद्धि मिली थी, जब उनके और मस्क के बीच समानता दिखाने वाली उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से प्रसारित हुईं। वह आमतौर पर अपने वीडियो डॉयिन पर साझा करते हैं, जो कि टिकटॉक का चीनी वर्जन है। उस वक्त मस्क ने एक पोस्ट में कमेंट किया था और कहा था, ‘शायद मैं एक मामूली चीनी हूं।’
इस बीच, टेस्ला चीफ Elon Musk ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर बैन को नैतिक रूप से गलत करार दिया था। उन्होंने कहा कि जब वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदेंगे तो वह इस फैसले को उलट देंगे।