बेखौफ बदमाश, लड़की को घसीटते ले गए स्नैचर्स, घटना CCTV में हुई कैद

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। यहां जुर्म की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में स्नैचिंग की ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्कूटी पर सवार दो स्नैचर्स (लुटेरे) रॉन्ग साइड से आते हैं। पीछे की सीट पर बैठा बदमाश लड़की का फोन झपट लेता है।
इस दौरान पीड़ित लड़की शोर मचाती हुई स्नैचर्स के पीछे भागने लगती है। वो स्कूटी सवार लुटेरे के जैकेट को कसकर पकड़ लेती है. इस दौरान लुटेरे लड़की को करीब 150 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए ले जाते हैं। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की की जान बचाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के फोर्टिस अस्पताल में काम करती है। जिस वक्त पीड़िता के साथ वारदात हुई, तब वह अस्पताल से घर जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने मुखबिरों को तैनात किया गया है और छानबीन कर रही है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी कार्रवाई में जुट गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।