खालिस्तान समर्थको द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा धर्मशाला परिसर में झंडा फहराना प्रदेश व देश को अस्थिर करने की साजिश: एबीवीपी

ऊना/सुशील पंडित: आज 08 मई को अभाविप ज़िला ऊना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ज़िला संयोजक विनोद ठाकुर ने कहा कि पिछले रात को हिमाचल प्रदेश विधान सभा धर्मशाला मे बीते कल हुई एक शर्मनाक व कायरता पूर्ण घटना सामने आती है। जिसमे खालिस्तान समर्थक कुछ लोग जो विधान सभा के गेट व दीवारों पे खालिस्तान जिंदाबाद जैसे वाक्यों को रात के अंधेरे में लिख कर देव भूमि को शर्मशार करने वाला काम करते है।
आगे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के युवा बहुत बड़ी संख्या में भारतीय सेना मे अपनी सेवाएं देते है व अपने देश की सेवा करने के लिए कार्य करते है। सेना का हर सातवां मेडल हिमाचल के रणबांकुरो को मिलता है ऐसे में कुछ कायर रात के अंधेरे में ऐसे देश विरोधी ताकते जो देश को बदनाम करने व दंगे फैलाने का काम करते है उनके द्वारा ऐसे घिनौनी हरकतों को अंजाम देते हैं जिसे हिमाचल प्रदेश का युवा कभी भी सहन नहीं करेगा। जबसे देश मे किसान आंदोलन का संचलन हुआ है तबसे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने मे ये कथित खालिस्तानी संगठन काम करने मे लगे हुए है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश समाज मे काम करने वाला छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद ऐसे लोगो का कड़ा विरोध करती है और प्रशासन व पुलिस से मांग करती है कि जल्द ऐसे दोषियों को हिरासत मे ले ताकि आने वाले समय मे इस घटनाएं न हो अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करने से पीछे नही हटेगा व ऐसे असमाजिक देशविरोधी तत्वों के खिलाफ प्रांत भर के युवाओं को लामबंद करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।