हफ्ते के पहले दिन सोना हुआ सस्ता, चेक करें लेटेस्ट रेट

नई दिल्लीः शादियों के सीजन में सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने के भाव ने फिर से अपना बैक गियर लगा लिया है। भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार 21 नवंबर को सोने का भाव गिरावट के साथ खुला है। चांदी का रेट भी आज टूटा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के रेट नरम हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव 0.07 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है। पिछले कारोबारी में सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्स पर 0.32 फीसदी लुढ़क गया है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट वायदा बाजार में 0.08 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था।
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9ः05 बजे तक 38 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 52,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का भाव आज 52,508 रुपए पर खुला था। खुलने के कुछ देर बाद ही इसमें थोड़ी तेजी आई और भाव 52,550 रुपए हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव भी लुढ़क गया है। चांदी का रेट आज 197 रुपए गिरकर 60,678 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। चांदी का भाव 60,580 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 62,680 रुपए तक गया। लेकिन बाद में भाव गिरकर 60,678 रुपए हो गया। पिछले कारोबारी में चांदी का भाव वायदा बाजार में 60,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी का भाव आज गिरा है। सोने का हाजिर भाव आज 0.28 फीसदी गिरकर 1,745.03 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 0.73 फीसदी लुढ़ककर 20.77 डॉलर प्रति औंस हो गया है।