गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी…

पानीपत। ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक लाने वाले नीरज चोपड़ा की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान वे खंडरा में एक कार्यक्रम में थे। तबियत बिगड़ने के दौरान उनको तुरंत मंच के पीछे ले जाया गया। बताया जा रहा है कि नीरज को बुखार के साथ ही गला खराब व उल्टी की परेशानी हो रही है। तबियत बिगड़ने के बाद पानीपत के डीसी उन्हें अपने निवास स्थान पर ले गए। यहीं पर चिकित्सक को बुला कर नीरज का चेकअप करवाया गया। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि नीरज को हल्का बुखार है और उसको उल्टी की समस्या हो रही है। चिकित्सक ने नीरज को आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल वे डीसी निवास पर ही आराम कर रहे हैं।
पिछले तीन-चार दिनों से नीरज चोपड़ा को तेज बुखार के साथ ही गला खराब होने की समस्या हो रही है। जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया गया। नीरज का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि तबियत खराब होने के चलते ही नीरज शुक्रवार को हरियाणा सरकार की तरफ से हुए एक समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह में शिरकत की थी। उल्लेखनीय है कि यदि नीरज की तबियत कल तक ठीक हो जाती है तो वे कल वे सीएम के साथ मुलाकात करेंगे।
नीरज के खंडरा गांव में आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचने से पहले ही हजारों लोगों की भीड़ वहां पर नीरज की एक झलक देखने को बेताब दिखी। नीरज के वहां पर पहुंचते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया। हर कोई नीरज के साथ फोटो लेने और एक बार अपने इस देश के लाल को छूना चाहता था। उनके मंच पर चले जाने के बाद भी लोग नीरज के नाम के नारे लगाते रहे। हालांकि उनकी तबियत खराब होने की बात सुनकर लोग निराश भी हो गए।