सोने के भाव में आई तेजी, चांदी में गिरावट, चेक करें रेट

नई दिल्लीः भारतीय वायदा बाजार में सोना लगातार पांचवें सत्र में महंगा हुआ है, जबकि चांदी का रेट आज गिरा है। इस महीने में अब तक सोने का भाव 758 रुपए चढ़ चुका है। गुरुवार 5 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.19 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव आज 0.08 फीसदी लुढ़का है और 70 हजार प्रति किलोग्राम से नीचे आ गया है। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.48 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं चांदी का रेट 0.88 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था।
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह तक कल के बंद भाव से 108 रुपए तेज होकर 55,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 55,794 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 55,920 रुपए तक गया। लेकिन, फिर थोड़ी मंदी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 269 रुपये चढ़कर 55,799 रुपये पर बंद हुआ था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव लाल निशान में कारोबार कर रहा है। चांदी का रेट 53 रुपए गिरकर 69,265 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। चांदी का भाव आज 69,330 रुपए पर खुला। भाव एक बार 68,180 रुपए तक चला गया। लेकिन, थोड़ी देर बाद यह 69,330 रुपए हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 670 रुपए गिरकर 69,300 रुपए पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का रेट तेज हुआ है, लेकिन चांदी का भाव गिर गया है। सोने का हाजिर भाव आज 1.04 फीसदी बढ़कर 1,856.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का रेट आज 0.92 फीसदी गिरकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर है।