पति बना दरिंदा, बच्चों को मंदिर में किया बंद, फिर हथौड़े से पत्नी को उतारा मौत के घाट

जयपुरः राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मामूली कहासुनी के बाद बेरहमी से मार दिया। उसने हथौड़े से मार-मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय दोनों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। ये घटना जयपुर के फागी कस्बे की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मकर संक्रांति के मौके पर महिला घर की छत पर खाना बना रही थी। इस दौरान उसकी अपने पति से किसी बात को लेकर बहस हो गई इसके बाद पति घर के पास में बने मंदिर में अपने तीनों बच्चों को बंद कर आया, फिर घर लौटकर पत्नी का मर्डर कर दिया। वारदात के बाद वो भागने की फिराक में था, लेकिन लोगों ने उसको पकड़ लिया।
एडिशनल एसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद फरार होने का प्रयास कर रहा था, लेकिन खून से सने कपड़े देखकर पड़ोसियों ने उसको दबोच लिया। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है। महिला के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसको पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठा लिया?
गौरतलब है कि आरोपी की शादी साल 2008 में हुई थी। बताया जा रहा है कि उन दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। एक बार वो अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करा चुकी थी।