जालंधरः अमृतपाल सिंह की एक और नई तस्वीर आई सामने

जालंधर/वरुणः अमृतपाल सिंह को लेकर कई नई सीसीटीवी सामने आ रही है। वहीं अब एक और नई तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाइक खराब होने के बाद रेहड़े पर बैठने की अमृतपाल सिंह की यह तस्वीर है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गौर हो कि अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसके पकड़ने के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने उन चारों आरोपियों को काबू कर कोर्ट में पेश किया है, जिन्होंने अमृतपाल सिंह को ब्रेजा गाड़ी में भगाने में मदद की थी। आरोपियों की पहचान मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज के रूप में हुई थी। आज पुलिस ने चारों को शाहकोट से जालंधर कोर्ट में पेश किया।

वहीं पंजाब पुलिस आज अमृतपाल सिंह के घर पहुंची। पुलिस अमृतपाल की मां और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप से भी विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ कर रही है। अमृतपाल की पत्नी से दो पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं। उधर, पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की।

वहीं दूसरी ओर अमृपताल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को लेकर खबर सामने आई है कि किरणदीप कौर बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक सीनियर ब्रिटिश खुफिया अफसर ने यह जानकारी दी है कि किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है। बताया जा रहा है कि किरणदीप कौर बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप की सदस्य भी रह चुकी हैं। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल की कई रैलियों और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती रही हैं। 2020 में उसे और 5 लोगों को बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *