जालंधरः Prabhakar Palace में मैनेजर से मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में व्यक्तियों पर मामला दर्ज

जालंधर, वरुण/हर्षः महानगर के थाना 2 के अंतर्गत आते प्रभाकर पैलेस में बीते दिन चल रही पार्टी के दौरान पार्टी में आए हुए युवकों ने पैलेस में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआई गुलशन को दी गई शिकायत में बस्ती शेख के पीड़ित व्यक्ति मोंटू कपूर ने बताया कि 19.05.23 को दलबीर सिंह निवासी मथुरा नगर सोडल रोड मकान नंबर 1260 जालंधर ने अपनी बेटी की शादी के लिए पैलेस 25000/- रुपये में बुक किया था। इस दौरान दलबीर सिंह ने 4 हजार रुपये एडवांस दिए थे। जबकि 21000 रुपये बकाया रहता था। जब शादी समारोह समाप्त हो गया तो मैनेजर मोंटू ने दलबीर से बकाया पैसे मांगे। इस दौरान दलबीर सिंह के साथ 10 से 15 अन्य व्यक्ति थे। जिन्होंने मेरे साथ और शम्मी परेशर के 5-0 तिलक राज मकान नंबर 113 आनंद नगर मकसूदां के साथ मारपीट की और गाली-गालौच किया।
इस दौरान उक्त व्यक्तियों ने जान से मारने के इरादे से उन पर हमला किया। पीड़ित ने पुलिस को दिए बयानों में आगे बताया कि इस दौरान वह मौके से सिविल अस्पताल चले गए और एमएलआर नंबर SMK/238/CHJ/2023 अजाने मोंटू पर एमएलआर नंबर SMK/239/CHI/2023 अजाने शम्मी परेशर मन 51 द्वारा पेश की। जो बयाना बाला और नतीज एमएलआर से शेरदस्त सूरत अपराध 323, 324,509,148,149 IPC धारा पाए जाने पर मुकद्दमा नंबर 59 तिथि 20.05.2023 U/s 323, 324,509, 148, 149 1PC थाना डिविजन नंबर 2 कमिश्नरेट जालंधर की तहरीर शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते दिन हुई उक्त घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पैलेस के मैनेजर मोटू कपूर निवासी बस्ती शेख ने बताया कि उनके पैलेस में शादी का प्रोग्राम का था। जिसकी पार्टी ने बुकिंग फीस पहले दे दी थी। जबकि शादी समारोह खत्म होने के बाद बाकी पैसे मांगने पर उसके और अन्य साथी के साथ मारपीट की गई थी और ऑफ़िस के शीशे भी तोड़ दिए थे। वहीं आज पीड़ित के बयानों पर थाना 2 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।