जेम्स होटल में लगे रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ 53 यूनिट रक्त…
विनोद कुमार/चंडीगढ़। जेम्स होटल, सेक्टर 17, चंडीगढ़ ने पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर आज होटल परिसर में अपने द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 53 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे- डॉ. अजय दत्ता, निदेशक, डायग्नोस्टिक सेंटर, सेक्टर -24, चंडीगढ़ तथा कुमार गौरव धवन (आईआरएस), उप निदेशक (प्रशासन), पीजीआई चंडीगढ़। सीए नवनीत गुप्ता (लिक्विडेटर, जेम्स होटल) ने कहा, ‘मानव रक्त एक मूल्यवान और दुर्लभ चीज है और अस्पतालों में हमेशा ही खून की कमी बनी रहती है। यहां तक कि एक यूनिट रक्त से कम से कम तीन व्यक्तियों को जीवन दान मिल सकता है। महात्मा गांधी के शहीदी दिवस पर हमने रक्तदान शिविर लगाने का इंतजाम किया। बापू को श्रृद्धांजलि देने का यह हमारा एक तरीका था। ‘ पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो जगत राम ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जेम्स होटल प्रबंधन और रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। एजीएम श्री विशेष ने पीजीआईएमईआर टीम और रक्तदाताओ को इस सामाजिक कार्य के लिए को धन्यवाद दिया।