KGF 2: नहीं रुक रही राॅकी भाई की आंधी, अब रचेगी नया इतिहास…

नई दिल्लीः प्रशांत नील के निर्देशन में बनी Yash की फिल्म KGF Chapter 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म का डंका देश में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है। ‘केजीएफ 2’ के कलेक्शन में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है। अब दुनियाभर में फिल्म की कमाई को लेकर ताजा आंकड़े सामने आए हैं जिसे जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।


यश की फिल्म KGF Chapter 2 1200 करोड़ के आंकड़े से महज कुछ दूरी पर है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बहुत जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने चौथे हफ्ते के पांचवें दिन तक दुनियाभर में 1162 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहले हफ्ते – 720.31 करोड़
दूसरे हफ्ते – 223.51 करोड़
तीसरे हफ्ते -140.55 करोड़
चौथे हफ्ते
पहला दिन – 11.46 करोड़
दूसरा दिन – 8.90 करोड़
तीसरा दिन – 24.65 करोड़
चौथा दिन – 25.42 करोड़
पांचवां दिन – 8.07 करोड़
टोटल- 1162.87 करोड़
गौरतलब है कि अगर आप इस फिल्म को अपने घर पर ही देखना चाहते हैं, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि ये बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को करीब 320 करोड़ रुपए में बेचे हैं।