एलपीयू ने विजय सांपला, साहिल सांपला व अमित तनेजा पर किया मानहानि का दावा

13 मई को होगी मामले पर सुनवाई
जालंधर/अग्रवालः एलपीयू ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी है कि उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, उनके बेटे साहिल सांपला व अमित तनेजा पर मानहानि का केस माननीय फगवाड़ा कोर्ट में दायर किया है। सिविल जज जूनियर डिवीज़न रविपाल सिंह की माननीय अदालत ने सांपला और अन्य को नोटिस जारी कर दिया है और मामले की सुनवाई 13 मई को होगी। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने अपने दावे में आरोप लगाया है क़ि सांपला व अन्य लोग यूनिवर्सिटी को बदनाम कर रहे हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एडिशनल रजिस्ट्रार मनीष गुप्ता ने माननीय कोर्ट से यह मांग भी की है कि जब तक मामला अदालत में चल रहा है, तब तक पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, उनके बेटे और समर्थक को यूनिवर्सिटी के खिलाफ बयानबाजी करने से रोका जाए। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह भी कहा कि ये लोग झूठी खबरें देकर विद्यार्थियों और स्टाफ को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
