Malaika Arora ने साड़ी में ढाया कहर, अपनी नजरें जुदा नहीं कर पाए फैंस, Video

नई दिल्लीः Malaika Arora बॉलीवुड की वो डीवा हैं, जो अपने स्टनिंग लुक्स से इंटरनेट का पारा हाई कर देती हैं। मलाइका हर लुक में फैंस को खूबसूरत लगती हैं, फिर वह चाहें एथनिक वियर हो या एथलीजर। हाल ही में उन्होंने अपने साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया, जिसने भी मलाइका को उनके साड़ी लुक में देखा, वो अपनी नजरें मलाइका से जुदा नहीं कर पाया।
Malaika Arora हाल ही में ऑफ व्हाइट कलर की नेट साड़ी में मुंबई के एक इवेंट में सज-धजकर पहुंचीं। 48 की उम्र में उनकी खूबसूरती देख फैंस कायल हो गए।
साड़ी को मलाइका ने हैवी बीड्स वर्क स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया था, जो साड़ी को और भी ज्यादा क्लासी बना रहा था। इसके साथ मलाइका ने राउंड बिग राइज ईयर रिंग्स और हैंड क्लच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों पर हेवी और न्यूड लिप्स से मेकअप को पूरा किया था।
Malaika Arora ने साड़ी में ढाया कहर, अपनी नजरें जुदा नहीं कर पाए फैंस, Video
मलाइका अरोड़ा के इस लुक को देखने के बाद यूजर्स उनपर दिल हार गए हैं। उनके अतरंगी कपड़ों को देख अक्सर उन्हें ट्रोल करने वाले भी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें एक्ट्रेस का मेकअप काफी ज्यादा लग रहा है। लोग कह रहे हैं कि चेहरे का रंग बॉडी से मैच नहीं कर रहा। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि मलाइका का यह देसी लुक उनपर बहुत अच्छा लग रहा है। वह बहुत सुंदर और प्यारी लग रही हैं।
ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ने अपनी स्टाइलिश तस्वीरों से सोशल मीडिया पर गदर मचाया हो। इससे पहले भी कई बार वह अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लोगों को लुभाती आई हैं।
