सिरसा समेत कई BJP कार्यकर्ता हिरासत में, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मजिंदर सिंह सिरसा को हिरासत में लिया गया है। इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के चीफ आदेश गुप्ता, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और आरपी सिंह भी शामिल थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केजरीवाल के आवास के सामने भारी फोर्स तैनात की गई थी. इससे पहले बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरीकेड पार करने की कोशिश की थी तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने की चेतावनी दी. अब मामला बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस को दोपहर 3 बजे अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन की जानकारी मिली थी. प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है. भारी फोर्स की तैनाती कर दी है. साथ ही स्पेशल ब्रांच एक्टिव भी है. दिल्ली पुलिस की एंटी राइट्स सेल की टीम भी मौके पर है. अभी तक के इनपुट के मुताबिक, 100 से ज्यादा लोग प्रोटेस्ट में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मनजिंदर सिंह सिरसा, बीजेपी नेता आरपी सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले मीडिया से बातचीत में बग्गा ने कहा था जिन्हें लगता है कि पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बीजेपी कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा. मैं हरियाणा, दिल्ली पुलिस और मेरा समर्थन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और दोषियों को सजा मिलेगी।