प्रतिबंधित गोलियों व नशीले कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार

ऊना/सुशील पंडित/रोहित शर्मा: जिला ऊना में पुलिस अधीक्षक कार्थिकेयन गोकुलचंद्रन के दिशा निर्देशों पर आधारित टीम नशा विरोधी अभियान चलाए हुए हैं इसी कड़ी में आज ऊना मुख्यालय के समीप स्थित पुलिस लाइन झलेडा में एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल और गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन झलेडा में पुलिस चेकिंग कर रही थी। शक के आधार पर झलेडा की तरफ से आ रहे एल एम एल वेस्पा स्कूटर संख्या ( एचपी 20 ई 5722) को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग करने पर स्कूटर की डिक्की से 65 ट्रामाडोल कैप्सूल ,75 एलपी जुलम गोलियां ब 82 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल जो कि बिना रैपर के एक पॉलिथीन में रखे हुए थे , बरामद हुए। आरोपित व्यक्ति की पहचान वरिंदर कुमार (49) पुत्र बिहारीलाल गांव रायेंसरी थाना जिला ऊना के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।