नशीली गोलियों सहित एक गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। स्पैशल आपरेशन युनिट की पुलिस ने नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विमल कुमार उर्फ सन्नी पुत्र बलदेव कुमार वासी गुरदेव नगर के तौर पर बताई जा रही है। एसओयू के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गशत के दौरान आदर्श नगर मौजूद थी, इसी दौरान उक्त आरोपी एक्टिवा नंबर पीबी 08 डी डब्ल्यू 5602 पर सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो एक्टिवा में प्लास्टिक लिफाफा पड़ा था। जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 4500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के ऊपर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।