नैनो पलटने से एक की मौत, 3 घायल
ऊना/रोहित शर्मा/सुशील पंडित। थाना वगाणा के तहत ककराणा सडक पर एक नेनो कार HP.20F.3605 जो विजली विभाग के कर्मचारी की रिटायरमेंट की पार्टी अटेंड करके थानाकला से वापिस ऊना को आ रहे थे। ककराणा सडक पर गाडी पल्ट गई गाडी मे वेठे होशयार सिह पुत्र चूड सिह गांव सोहला थाना वगाणा 42 साल की मौके पर मौत हो गई ।

चालक रवि कुमार उम्र 33 साल पुत्र औकांर गांव वटसन तहसील नादौन जिला हमीरपुर , रणजीत सिह उम्र 54 पुत्र गुलजारी लाल गांव बुआणी जिला मण्डी ,सुनील कुमार पुत्र शाम लाल गांव लाठयाणी थाना बगाणा 40 साल जख्मी हो गये । घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना दाखिल करवाये गया है । डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा की मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है बाकी आगामी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है ।