श्री वीर हकीकत राय और बिल्लु नीलकंठ की याद में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
बब्बू नीलकंठ पिता की याद में हर वर्ष करवाते हैं प्रतियोगिता…
जालंधर (वरुण)। बसंत पंचमी के अवसर पर श्री वीर हकीकत राय की याद में और स्वर्गीय स. इंद्रजीत सिंह (बिल्लु नीलकंठ) की याद में कुश्ती मुकाबले करवाए गए।



इस प्रतियोगिता का आयोजन बिल्लु नीलकंठ के बेटों कांग्रेसी नेता बब्बू नीलकंठ, पार्षद गुरविन्दर सिंह बंटी नीलकंठ और नीलकंठ ब्रद्रर्ज ने हरनामदासपुरा के अखाड़े में किया। इन मुकाबलों में महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में कई पहलवानो ने भाग लिया ।


इस आयोजन में मुख्य अतिथि एडीसी कुलवंत सिंह थे। जिन्होने विजेताओं को इनाम वितरित किए।


बिल्लु नीलकंठ की याद में शहर के कई गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसमें मुख्य तौर पर राजेश विज, पूर्व डीआईजी पवन उप्पल, मेयर जगदीश राज राजा, कांग्रेसी नेता श्रीकंठ जज, मनु जज, पार्षद जगदीश समुराय, पार्षदपति हरजिंदर सिंह लाडा, पार्षद ओंकार राजीव टिक्का, पार्षद पति मनमोहन सिंह, पार्षद तरसेम सिंह लगोत्रा, डायरैक्टर पीएईसी महिन्दर सिंह गुल्लु शामिल थे।