पंजाब : सिनेमा घर में लगी भीषण आग

अमृतसर: जिले में मशहूर एनएम सिनेमा में आग लगने की खबर मिली है। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। इस मौके पर सिनेमाघर के पास रहने वाले बंटी पहलवान ने कहा कि एनएम सिनेमा कभी अमृतसर का प्रसिद्ध सिनेमाघर था। जो पिछले दो साल से बंद है, लेकिन अब यह बिक चुका है और इसे गिराने का काम चल रहा है।
जिसजे चलते यहां की कुर्सियों की भूसी में आग लगने से यह हादसा हुआ है और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।मौके पर पहुंचे एसीपी वरिंदर खोसा और दमकल अधिकारी हर्ष कुमार ने बताया कि पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है और फिलहाल कोई जनी हानि नहीं हुई है। वहीँ थोड़ी ही दूरी पर पेट्रोल पंप है। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन उसे बचा लिया गया है।