टीजीटी के 554 पदों पर भर्ती शुरू…
शिमला/सुशील पंडित। टीजीटी के 554 पदों पर अप्रैल में बैचवाइज जल्दी ही भर्ती शुरू हो रही है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने भर्ती का शेड्यूल जारी कर सभी जिलों से चार अप्रैल तक पात्र उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने टीजीटी के 900 पद भरने का फैसला लिया है। इनमें 307 पद आर्ट्स, 143 पद नॉन मेडिकल और 104 पद मेडिकल संकाय से बैचवाइज भरे जाएंगे। शेष पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। टेट पास उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। 18 से 45 साल की आयु वाले इसमें शामिल होंगे। चयनित होने वाले टीजीटी को अनुबंध आधार पर नियुक्ति मिलेगी। इन्हें 13900 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा।