ढांग निहली के शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा संपन्न..

कथा के समापन अवसर पर ढांग निहली के शिव मंदिर में पूर्णाहुति डालते हुए
22 फरवरी को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का किया गया आयोजन..
नालागढ़ (सतनाम सैनी): महाशिवरात्रि के उपलक्ष में उपमंडल के ढांग निहली के शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा संपन्न हुई शनिवार को मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भागवत कथा 14 फरवरी से शुरू की गई थी जो 22 फरवरी को विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।
कथा के दौरान पंडित लक्ष्मी चंद शास्त्री ने प्रतिदिन भगवान शिव महिमा का गुणगान कियाl इस दौरान 22 फरवरी शनिवार को कथा का भोग डाला गया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर अमर सिंह, हाकम सिंह, राम आसरा, राम गोपाल, बलवंत सिंह, अवतार सिंह, सुच्चा सिंह बलविंदर सिंह, धर्मपाल ,मस्तराम, गुरचरण सिंह, देवराज, राम लाल, मेवा सिंह, बलदेव सिंह, हरिराम, भगवान दास ,सज्जन सिंह, रमीकांत, पंकज कुमार, हरीश कुमार, इंद्रजीत सिंह, नकुल शर्मा, हेमंत कुमार, रजत कुमार, नंदलाल, गौरव धीमान, प्रवीण कुमार, संत सिंह, अवतार सिंह ,रामस्वरूप ,जगत राम, सर्वजीत सिंह ,गुरजीत सिंह, विशाल ,जसविंदर आदि शिवभक्त उपस्थित रहे।