प्रदेश सरकार और प्रशासन हर मोर्चे पर फेल :सुमित शर्मा

ऊना (रोहित शर्मा)। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा ने जारी व्यान में कहा कि आज प्रदेश सरकार तथा प्रशासन हर मोर्चे पर फेल हो गयी है तथा अबैध खनन को रोकने में स्थानीय प्रशासन कितना नाकाम हो गया इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बोर्डरों पर पुलिस बटालियन लगानी पड़ी है । उन्होंने कहा कि सिर्फ हरोली में ही बटालियन लगाने से साफ पता चलता है कि कितने बड़े स्तर पर खनन माफिया का बोलबाला है तथा अब खनन माफिया बेलगाम हो चुका है और उसको रोकने के लिए पुलिस बटालियन का सहारा लेना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि हरोली में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए है जोकि किसी के भी नियंत्रण में नही है । उन्होंने कहा कि आए दिन भाजपा नेता नई सड़क बनाने के दावे करती नही थकती परन्तु भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि इन सड़कों को क्या खनन माफिया के लिए बनाया जा रहा कि उनकी गाड़िया आराम से हिमाचल की सरहद पार करे । उन्होंने कहा कि खनन माफिया के कहर से कोई भी सड़क अछूती नही है तथा हरोली की लगभग सभी सड़के टूट चुकी है उनके बारे भी भाजपा के पदाधिकारियो को बताना चाहिए की क्या किसी भी खनन माफिया के विरुद्ध सड़के तोड़ने की कार्यवही क्यों नही हुई है भाजपा नेता सिर्फ सस्ती राजनीति चमकाने के लिए आए दिन सड़को के विकास की बात करते है जबकि असल मे विकास खनन माफिया का हो रहा है जो अब बेलगाम होकर क्षेत्र की सड़कों को तोड़ रहा है । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में हरोली विकास के नाम से जानी जाती थी पर आज अबैध कारोबारियो के संरक्षक के रूप में जानी जाती है तथा आज भाजपा नेताओं की मशाले कहा है जिनको लेकर भाजपा नेता धरने कर जनता को गुमराह करते थे तथा जनता इनके झूठ को पहले ही पहचान चुकी थी तभी विधानसभा चुनावों में हरोली की जनता ने विकास पर मोहर लगाकर मुकेश अग्निहोत्री को चुना है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के उल्टी गिनती शुरू है तथा आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी तथा हरोली का रूका हुआ विकास दोबारा से शुरू होगा तथा हरोली पर लगे अबैध खनन के ग्रहण को हटाया जाएगा ।