बच्ची को शराब पिलाकर एक्ट्रेस ने पति संग किया यौन शोषण…

नई दिल्लीः हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ की एक्ट्रेस जारा फिथियन विवादों में फंस गई हैं। आरोप है कि जारा ने पति विक्टर मार्क के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था। इस मामले में कोर्ट ने जारा फिथियन को जेल की सजा सुनाई है। इसके अलावा एक्ट्रेस के पति विक्टर मार्क को भी कोर्ट ने दोषी पाया है।
रिपोर्ट्स के मुबातिक, जारा ने पति विक्टर के साथ मिलकर 13 साल की एक बच्ची के साथ 14 बार यौन शोषण किया। इसके अलावा विक्टर ने 2002 से 2003 तक 15 साल की एक दूसरी बच्ची के साथ 4 बार यौन शोषण जैसा घिनौना काम किया था। कोर्ट ने इस मामले में जारा को 8 साल और उनके पति विक्टर को 14 साल जेल की सजा सुनाई है।

इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि जारा फिथियन और विक्टर मार्क अब बच्चों के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे। पीड़िता ने कपल पर आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसे शराब पिलाई और उसका शोषण किया। पीड़िता को उस वक्त समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे इन दोनों से अपना बचाव करे।
हालांकि, जारा फिथियन और उनके पति विक्टर मार्क ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया, लेकिन कोर्ट ने दोनों को दोषी मानते हुए जेल की सजा सुनाई। बता दें कि जब जारा और विक्टर ने बच्चियों के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था, तब दोनों ने शादी नहीं की थी।
