सोने-चांदी की चमक बढ़ी, चेक करें लेटेस्ट रेट

नई दिल्लीः भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी में तेजी जारी है। गुरुवार 24 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.40 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी का रेट भी 1.05 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कल वायदा बाजार में सोना और चांदी का रेट बढ़त के साथ बंद हुआ था।
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 210 रुपए की तेजी के साथ 52,661 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का भाव आज 52,500 रुपए पर खुला था। खुलने के कुछ देर बाद ही एक बार भाव 52,688 रुपए तक चला गया। बाद में भाव थोड़ा कम हुआ और यह 52,661 रुपए हो गया। कल एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 52,470 रुपए पर बंद हुआ था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में तगड़ा उछाल आया है। चांदी आज 649 रुपए चढ़कर 62,279 रुपए पर कारोबार कर रही है। चांदी का भाव 62,099 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 62,460 रुपए हो गया। लेकिन बाद में थोड़ा गिरकर 62,279 रुपए हो गया। चांदी का भाव कल वायदा बाजार में 1.37 फीसदी तेजी के साथ 61,640 रुपए पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भाव अलग-अलग चाल चल रहे हैं। सोने का हाजिर भाव आज 0.18 फीसदी गिरकर 1,738.14 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज है। चांदी आज 0.78 फीसदी चढ़कर 21.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।