परिवार ने मिलकर बनाया चोर गिरोह…
कई चोरियों को दे चुके हैं अंजाम…
गुरदासपुर (भोपाल सिंह)। पुलिस ने चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें 2 औरतें भी शामिल हैं। इस चोर गिरोह की खासियत यह है कि चोर गिरोह के सभी मैंबर एक ही परिवार से सम्बंधित हैं और अब तक अलग अलग शहरों में कई चोरियों को अंजाम के चुके हैं। कुछ दिन पहले इन चोरों की तरफ से गुरदासपुर में भी एक घर को निशाना बनाया गया था।

पुलिस ने इन चोरों से 5 तोले सोने के गहने और 10 हज़ार रुपए की नगदी बरामद कर यह समान पीड़ित परिवार के हवाले कर दिया है। जानकारी देते डी एसपी सिटी सुखपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गुरदासपुर में कुछ चोर ने एक घर को निशाना बनाया था और सोना के गहनो समेत नगदी लेकर फ़रार हो गए थे, जिसकी जाँच की जा रही थी। इस जाँच दौरान पुलिस ने चोर गिरोह के 6 मैंबर को गिरफ्तार किया। जिसमें 2 औरत भी शामिल हैं। इस गिरोह के सभी मैंबर एक ही परिवार से सम्बंधित हैं और आपस में रिश्तेदार हैं और अब तक अलग अलग शहरों में कई चोरियों को अंजाम दे चुके हैं और इन पर पहले भी मामला दर्ज है। इन चोरों से 5 तोले के गहने और 10 हज़ार रुपए की नगदी बरामद की गई है और यह समान पीड़ित परिवार के हवाले किया गया है और इन चोरों से आगे की पूछताछ करने के लिए इन्हें कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जायेगा।