Cannes Film Festival 2022 में Topless होकर पहुंची महिला, जानें क्या है मामला…

नई दिल्लीः कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिल रहा है। अपने लुक्स से स्टार लोगों को चकित कर रहे हैं। भारत की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कान्स की ज्यूरी मेंबर हैं। भारत के कई सेलेब्स भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे हैं। इसमें ए आर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, हिना खान सहित कई अन्य नाम शामिल हैं। लेकिन हाल ही में रेड कार्पेट प्रीमियर पर टॉपलेस होकर पहुंची, जिसके बाद सभी का ध्यान महिला का तरफ केंद्रित हो गया।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शुक्रवार एक महिला रेड कार्पेट प्रीमियर पर टॉपलेस हो गई और चिल्लाने लगी, हालांकि महिला को देखते ही सिक्योरिटी वहां पहुंची और महिला को ब्लेजर से कवर किया और वहां से लेकर उन्हें चली गईं।

दरअसल, जो महिला टॉपलेस हुई थी, वह एक यूक्रेनी महिला थी, जो रूसी सैनिकों के प्रति विरोध जताने के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थी। 20 मई को जॉर्ज मिलर की ‘थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग’ के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट प्रीमियर में अचानक उतरी महिला यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगे अपने शरीर को ‘स्टॉप रेपिंग अस’ शब्दों के साथ रंग कर पहुंच गई। जब ये सब हुआ तब फिल्म के डायरेक्टर और स्टार्स वहीं मौजूद थे।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में लाइव सैटेलाइट वीडियो एड्रेस के जरिए भावनात्मक संबोधन दिया था और फिल्म निर्माताओं से तानाशाहों का सामना करने का आह्वान किया था।
