इस क्रिकेटर ने खरीदा मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट…

नई दिल्लीः टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने अपनी जिंदगी में काफी आर्थिक तंगी देखी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने बैट उधार लेकर क्रिकेट खेली हुई हैं। साथ ही पेट भरने के लिए दोनों भाई मैगी खाते थे। लेकिन आज हार्दिक और क्रुणाल बेहद ही सफल क्रिकेटर हैं। टीम इंडिया में एंट्री और आईपीएल में कमाल के प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ी फर्श से अर्श पर पहुंच चुके हैं। अब खबर ये है कि क्रुणाल और हार्दिक पंड्या ने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। हार्दिक पंड्या के इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं और ये 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। पंड्या भाइयों ने ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में खरीदा है। इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं।
खबर के मुताबिक हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के घर में जिम, गेमिंग जोन भी है। साथ ही एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी इस आलीशान फ्लैट में है। यही नहीं पंड्या बंधुओं के अपार्टमेंट में प्राइवेट थिएटर भी है। जल्द ही पंड्या भाई वडोदरा से मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं। कभी 400-500 रुपये प्रति मैच कमाने वाले पंड्या ब्रदर्स आज भारत के टॉप ऑलराउंडरों में से एक हैं और इसीलिए इनपर पैसा भी जमकर बरस रहा है।
बता दें हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या श्रीलंका दौरे पर गए थे जो कि दोनों ही भाइयों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। क्रुणाल पंड्या 2 वनडे में एक विकेट ले सके और बल्ले से उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पंड्या ने तो वनडे सीरीज में महज 9.50 की औसत से 19 रन बनाए। साथ ही उनके नाम दो 2 विकेट रहे। टी20 सीरीज के पहले ही मैच के बाद क्रुणाल पंड्या को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद उनके संपर्क में रहे 8 अन्य खिलाड़ियों को भी टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनमें हार्दिक पंड्या भी शामिल थे। 9 खिलाड़ियों के बाहर होने की वजह से भारतीय टीम ने टीम टी20 सीरीज में 5 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया। श्रीलंका ने इसका फायदा उठाया और टी20 सीरीज 2-1 से जीती।