माधुरी दीक्षित के बारे में अभी-अभी आई यह खबर…

मुंबई। कोरोना वायरस की ये दूसरी लहर बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी के कई कलाकारों पर भारी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों से कई एक्टर और एक्ट्रेस के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही हैं। बड़े से बड़े स्टार से लेकर क्रू मेंबर तक कोई भी इसकी मार से बच नहीं पा रहा है। कुछ दिन पहले डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर एकसाथ 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सेट पर दहशत फैल गई थी। अब खबर है कि ‘डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)’ के एक जज धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yeland) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तुषार कालिया (Tushar Kalia), धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yeland) के साथ शो में जज हैं। हालांकि गनीमत की बात ये है माधुरी और तुषार दोनों का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। धर्मेश के अलावा शो के प्रोड्यूसर अरविंद राव भी इस वक्त कोरोना की चपेट में हैं।