ये खिलाड़ी बना इंडिया की T20 टीम का कप्तान…

मुंबईः BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है। सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया है। वहीं अन्य सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार हार्दिक पंड्या काे टीम में जगह मिली है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। उनकी भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो रही है। टेस्ट टीम रोहित शर्मा के ही पास है।