नशा न करने का लिया प्रण

कुरुक्षेत्र (अंकित शर्मा )। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रयास संस्था द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कुरुक्षेत्र जिले में प्रयास संस्था का 47वां जागरूकता अभियान था। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रयास संस्था द्वारा यह अभियान प्रतिदिन चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ नशे से ग्रस्त लोगों का नशा छुड़वाने के लिए कार्यरत है। विद्यार्थियों को नशा न करने का प्रण कराते हुए प्रयास संस्था के कार्यकारी प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी वचन दें कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेंगे। उन्होंने कहा कि उचित खान पान के साथ नशे से दूर रहकर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं और इस प्रकार नशा मुक्त भारत का स्वप्न भी साकार होगा। उन्होंने नशे के सेवन के आरंभ से लेकर नशे के दुष्परिणामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आज यह एक गहन चिंता का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कविता के माध्यम से कहा कि नशा जीवन को मौत के करीब ला रहा है क्योंकि नशे से ग्रस्त व्यक्ति का स्वास्थ्य बहुत अधिक गति से गिरता है और वह शीघ्र मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। आज इस कुलटा को जड़ से मिटा देंगे हम। नशा छोड़ कर अमूल्य जीवन बचा लेंगे हम।
इस अवसर पर प्रशिक्षक जीवन मौदगिल, तारा चंद, संजय विज, मोहन लाल, पवन कुमार, सतीश कुमार, जसमेर, रोहित, रणबीर सिंह, बलजीत सिंह, बलजीत कुमार, सपना, अनिल गर्ग, रचना, स्वर्ण सिंह, राजेश, रोबिन, कर्तव्य, नरेश पाल, जगबीर सिंह आदि उपस्थित थे।