बद्दी में महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार…
बद्दी (सचिन बैंसल)। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम को बद्दी में अहम कामयाबी मिली है। महिला थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात वीना पॉल को विलिलेंस की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से यह कहकर रिश्वत मांगी गई थी कि उसे अपहरण के मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा। अहम बात यह है कि विजिलेंस ने महिला पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पुलिस स्टेशन से ही गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए विजिलेंस ने डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। बताया जा रहा है कि महिला थाना में कुछ समय पहले एक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसे ऊना से बरामद कर लिया गया था। इसी प्रकरण को लेकर रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता महिला ने इस बाबत सोलन विजिलेंस को सूचना दी थी। उधर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो) अनुराग गर्ग ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में विजिलेंस ने नाहन में भी एक महिला पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।