महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह तथा महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों व संचालित योजनाओं सम्बन्धी जागरूकता शिविर का आयोजन

ऊना (सुशील पंडित। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत कल्याण भवन ऊना के कांफ्रेंस हाल में पोषण माह तथा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की । इस शिविर में सतनाम सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना बतौर मुख्य अतिथि तथा पुष्पा देवी अध्यक्ष नगर परिषद ऊना बतौर विशिष्ट अतिथि उपास्थित हुए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि सुदृढ़ नींव के लिए उचित पोषण आवश्यक होता है। कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए सभी तक उचित पोषण पहुंचाना आवश्यक है।इस दिशा में महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अहम है। सभी को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्ग को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितंबर माह को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है । इस अभियान का मूल उद्देश्य किशोर, किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक बनाना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। कुपोषण से लक्षित वर्गों को बचाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला एवं बाल विकास द्वारा आंगनवाड़ी स्तर पर, पर्यवेक्षक वृत्त स्तर पर तथा परियोजना स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा गए हैं जिनके माध्यम से लक्षित वर्गों को पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है ।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने अपने संबोधन में कहा कि इन कार्यक्रमों की सफलता के लिए जहां जन जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जनप्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों तथा समस्त सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की समावेशी भागीदारी अपेक्षित है। पोषण माह का प्रथम संदेश पोषण वाटिका से मिलता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उत्पाद पोषण युक्त होते हैं। यह न केवल आसानी से उपलब्ध होते हैं अपितु शरीर की पोषण संबंधी सभी आवश्यकताओ की पूर्ति करते हैं इसके अतिरिक्त महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों व उनके कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी है अनमोल, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना , असहाय मातृ संबल योजना, गरिमा संबल, नवजीवन व अन्य योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर 3 महिलाओ की गोद भराई की रस्म की गई तथा 3 बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया*। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा बाल विकास परियोजना ऊना को वर्ष 2020 के दौरान पोषण माह के दौरान एक्टिविटीज करने पर प्रदेश स्तर पर तथा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी और समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर परिषद काउंसलर उर्मिला देवी, कुलदीप सिंह अधीक्षक, संजय कुमार एस ए, पर्यवेक्षक सुलिंदरदर पाल कौर, कमलेश राणा ,मीनू वाला ,संतोष कुमारी, कुलबीर कौर, सुमन लता, सुमन बाला, नानकी देवी, आशा देवी, कंचन देवी, बीना रानी, नरेश देवी, निर्मला देवी और पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह व सहायक साक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला देवी, अनीता, नरेश, वीना, अरुणा, सुषमा, निर्मला देवी, सुरेखा ,नीरू, राज कुमारी, शैलजा, सुमनलता, परमजीत कौर, मधु, अंजू सैनी, दर्शना देवी, सरोज कुमारी व रीटा कुमारी उपस्थित रही ।
