मैच फिक्सिंग को लेकर भारतीय खिलाड़ी के दावे से फैली सनसनी

मैच फिक्सिंग को लेकर भारतीय खिलाड़ी के दावे से फैली सनसनी

नई दिल्‍ली। किंग्‍स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का आईपीएल में प्रतिनिधित्‍व कर चुके राजगोपाल सतीश ने भारतीय क्रिकेट जगत में उस समय सनसनी फैला दी, जब उन्‍होंने दावा किया कि उन्‍हें मैच फिक्सिंग के लिए ऑफर किया गया था और इस काम के लिए उनके सामने लाखों रुपये की पेशकश की गई थी। पूर्व आईपीएल और रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सतीश ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें मैच फिक्सिंग के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। इस संबंध में बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

तमिलनाडु के सतीश अपने राज्‍य के अलावा घरेलू क्रिकेट में असम का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। वह विवादित इंडियन क्रिकेट लीग में भी खेल चुके थे। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) की मंजूरी के बाद उन्‍होंने भारतीय क्रिकेट में वापसी की थी। 41 साल के सतीश अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपॉक सुपर की तरफ से खेलते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्‍हें इस टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग के लिए पेशकश की गई थी।

पुलिस से पहले उन्‍होंने बीसीसीआई के सामने इस मामले को उठाया और आईसीसी को भी इस बारे में बता दिया गया है। औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज कर ली गई है। एक स्‍पेशल टीम को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और पुलिस को शक है कि बनी आनंद नाम का आरोपी बेंगलुरु में हैं।

शिकायत बीसीसीआई के एंटी करप्‍शन यूनिट के बी लोकेश ने बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के अनुसार 3 जनवरी को बनी आनंद ने इंस्‍टाग्राम पर सतीश को मैसेज करके फिक्सिंग के लिए 40 लाख रुपये का ऑफर दिया था। आनंद ने बताया कि 2 खिलाड़ी पहले ही उनके ऑफर को स्‍वीकार कर चुके हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था।

Share