कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर घमासान, महेंद्र सिंह केपी को आदमपुर से दी टिकट !

कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर घमासान, महेंद्र सिंह केपी को आदमपुर से दी टिकट !

आदमपुर। विधानसभा हलका आदमपुर से प्रत्याशी को लेकर ही कांग्रेस में घमासान मच गया है। एक तरफ यह बात फैलाई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से सुखविंदर कोटली से टिकट वापस लेकर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह केपी को आदमपुर से प्रत्याशी बना दिया गया है तो दूसरी तरफ पहले घोषित प्रत्याशी सुखविंदर कोटली ने कहा है कि अभी तक पार्टी ने उन्हें ऐसी कोई अधिकारिक सूचना ही नहीं दी है।

आदमपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए जा चुके सुखविंदर कोटली ने कहा है कि अगर मोहिंदर सिंह केपी के पास पार्टी का अथॉरिटी लेटर है तो वह इसे सार्वजनिक करें और नामांकन दाखिल कर दें। मंगलवार नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।सुखविंदर कोटली ने कहा है कि वह भी नामांकन दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। अगर कॉन्ग्रेस महिंदर सिंह केपी को अथॉरिटी लेटर दे चुकी है तो फिर महेंद्र सिंह केपी को नामांकन दाखिल करने में कोई गुरेज नहीं करना चाहिए। महिंदर सिंह केपी आदमपुर विधानसभा हलके से पिछला चुनाव अकाली प्रत्याशी पवन कुमार टीनू से हार चुके हैं।

Share