सरी: कनाडा के सरी में पंजाबी गायक करण औजला के घर पर कुछ युवकों ने गोलियां चला दी। गोलियां उसके घर की खिड़कियों और कार पर लगी है। हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है। सूचना के बाद सरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस हमले की जिम्मेदारी एक गैंगस्टर ग्रुप ने ली है। उस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर इस बाबत पोस्ट भी डाली है।
हालांकि करण औजला के करीबियों का कहना है कि ये घर करण का नहीं उसके दोस्त का था, जो पांच महीने पहले बेच चुका है। इस घर में करण पहले ज्यादा रहता था। धमकी देने वालों ने लिखा है कि ‘करण औजला तू किना देर लोकां दा नुकसान करवाई जाएंगा, सानू तेरे सारे घर देआं दा अड्रैस पता है। तू इंडिया पहुंच ओथे हैरी चट्ठा तेरा इंतजार कर रेहा है’, किना चेर लुक के रह लवेंगा, इक दिन तां हत्थ चढ़ ही जावेंगा।