Bhatia Travel Jalandhar के दफ्तर के बाहर जबरदस्त हंगामा, आरोप: कर्जा लेकर बच्चों को भेजा विदेश नहीं मिली नौकरी, भीख मांग कर कर रहे गुजारा !

Bhatia Travel Jalandhar के दफ्तर के बाहर जबरदस्त हंगामा, आरोप: कर्जा लेकर बच्चों को भेजा विदेश नहीं मिली नौकरी, भीख मांग कर कर रहे गुजारा !

Protest against Bhatia Travel Jalandhar

जालंधर/अनिल वर्मा। जालन्धर स्काईलार्क चौंक में स्थित भाटिया ट्रैवल के दफ्तर के बाहर जब्रदस्त हंगामा हो गया। हंगामा करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होने अपने बच्चों को लाखों रुपये कर्जा उठाकर भाटिया ट्रैवल के जरिए विदेश भेजा था मगर विदेश पहुंचने के कई महीनों बाद भी हमारे बच्चों को कोई नौकरी नहीं मिली। वहां सभी भीख मांग कर गुजारा कर रहे हैं। यहां तक कि बिमार होने के बाद उन्हे दवाई तक नहीं दी जाती।

एक महिला ने कहा कि उन्होने अपना घर गिरवी रखकर अपने बच्चे को पैसा कमाने के लिए विदेश भेजा था मगर अभी तक उसकी नौकरी नहीं लगी मगर कर्जे की किश्तें शुरु हो चुकी हैं । हालात काफी खराब है। कई बार भाटिया ट्रैवल के मालिक को आकर मिले कि या तो हमारे बच्चों को नौकरी दिलवाओ नहीं तो उन्हे वापिस मंगवा दो। मगर वह अब बच्चों को वापिस मंगवाने के लिए भी लाखों रुपयों की डिमांड कर रहे हैं।

मौके पर हंगामा होते देख थाना की 4 की पुलिस मौके पर पर पहुंच गई और मामला शांत करवाया। मगर प्रर्दशन कर रहे लोगों ने कहा कि वे तब तक नहीं हंटेंगे जब तक उन्हे पुख्तातौर पर यह गारंटी नहीं दी जाती कि उनके बच्चों को विदेश में नौकरी दिलवाई जाएगी या फिर उन्हे वापिस मंगवाया जाएगा। खबर लिखे जाने तक मौके पर हंगामा जारी था तथा भाटिया ट्रैवल के मालिक से संपर्क नहीं हो सका।

Share