मुंबई: आगरा में जन्मे और अमिताभ बच्चन को लेकर ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक रवि टंडन का निधन हो गया। रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर यह दुखद जानकारी दी। 87 वर्षीय रवि टंडन का शुक्रवार सुबह मुंबई में निधन हुआ। इस खबर के आने के बाद से बॉलीवुड हस्तियां शोक जता रही हैं।
रवि टंडन ने 1960 में ‘लव इन शिमला’ फिल्म से बतौर एक्टर शुरुआत की थी। यही नहीं, इस फिल्म में वह असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे। लेकिन 1973 में ‘अनहोनी’ फिल्म से लेखक, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बन गए। रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी, 1935 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने अनहोनी, अपने रंग हजार, एक मैं और एक तू, नजराना, मजबूर, खुद्दार और जिंदगी जैसी फिल्में बनाई थीं।
रवीना टंडन ने पिता लेखक टंडन के निधन की खबर देते हुए लिखा कि आप हमेशा मेरे साथ वॉक करोगे, मैं हमेशा आपकी रहूंगी। आप हमेशा मेरे साथ रहेंगे, लव यू पापा। इस पोस्ट पर जूही चावला ने कमेंट किया कि रवीना आपके और आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। इस तरह बॉलीवुड हस्तियां रवीना टंडन की इस दिल छू लेने वाली पोस्ट पर शोक जता रही हैं।