पंजाब : नहाने गए 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत

पंजाब : नहाने गए 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत

बरनाला: उत्तरी भारत में इन दिनों गर्मी का सितम जारी है। कई क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। शनिवार को बरनाला का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस गर्मी से राहत पाने के लिए बरनाला के 3 नौजवान हरिगढ़ नहर में नहाने पहुंच गए। इस दौरान 2 की नहर में डूबने से मौत हो गई। हालांकि नहर में पानी कम होने की वजह से बहाव बहुत कम था, लेकिन तीनों युवक धीरे-धीरे उस ओर चले गए जहां पानी ज्यादा था। पानी के साथ-साथ उस तरफ गहराई भी बढ़ती गई, जिसका ये तीनो अंदाजा नहीं लगा पाए और वह पानी के बहाव के साथ गहराई की ओर बढ़ते चले गए। ऐसे में वे तीनों पानी में डूबते गए।

इस दौरान 2 युवक नहर में ही डूब गए जबकि एक युवक पानी के तेज बहाव को देखकर वापस लौट आया, जिसकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। दोनों युवकों के शव को सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें, नदी और नहर में नहाते समय डूबने से मौत होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भी एक नाबालिग की नहर में नहाते समय डूबने से मौत गई है। गौरतलब है कि रवि नाम का नाबालिग अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया, हालांकि उसके साथियों ने उसे बचाने का कोशिश की थी, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Share