सोने-चांदी की कीमत में तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट…

नई दिल्लीः भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही है। आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 16 नवंबर को भी सोने और चांदी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमत में तेजी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव 0.54 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत में 0.37 फीसदी की तेजी है।
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 285 रुपए मजबूत होकर 53,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी तरफ आज चांदी का भाव 230 रुपए बढ़कर 61,820 रुपए हो गया है। हालांकि आज सुबह चांदी का भाव 61,800 रुपए पर खुला था लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,820 रुपए हो गया।
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आज जहां तेजी है, वहीं चांदी के भाव गिरावट दिखा् रहा है। सोने का हाजिर भाव आज 0.26 फीसदी उछलकर 1,774.05 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी का भाव आज 1.82 फीसदी लुढ़ककर 22.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है। आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी थी।
वहीं, आज भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने के भाव में तेजी दिख रही है। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 15 नवंबर को सोने और चांदी के दाम में उछाल देखा गया था। सोना मंगलवार को प्रति 10 ग्राम 53,275 रुपए के भाव बिका। वहीं, चांदी का रेट भी बढ़कर 63,148 रुपए हो गया।